Role of Ajay Kedia and Pranav Seth in Scam 1992 Movie

Role of Ajay Kedia and Pranav Seth in Scam 1992 Movie

Role of Ajay Kedia and Pranav Seth: आज के समय में सब लोग शेयर बाजार में कुछ ना कुछ करना चाहते हैं इसी वज़ह से Share Market में निवेश करने की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। और हमारे सिनेमा घरों में भी बहुत सारी शेयर मार्केट पर आधारित मूवीस आ  चुकी है इन मूवीज की स्टोरी जिसका Share Market scam पर होती हैं कि किसी व्यक्ति ने अपने  समय में किस तरह से scam किया Share Market प्रसिद्ध मूवीस है The Big Bull, Scam 1992: the harshad mehta story, Gafla, Baazaar। तो आज हम ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है Scam 1992: the harshad mehta story इसमें Harshad Mehta, Ajay Kedia, Ajay kayan, Pranav Seth, Ashwin Mehta, Sucheta Dalal, Manu Manek इसमें आदि की कहानी है।

who is ajay kedia

Bull and Bear Cartel According to Scam 1992 Movie

हर्षद मेहता के समय दो प्रकार के Cartel हुआ करते थे एक तो Bull Cartel और दूसरा Bear Cartel थे हर्षद मेहता Bull Cartel के सदस्य थे और Ajay Kedia के सदस्य Bear Cartel थे। यह दोनों share market में stokes को manipulate करना का कार्य करता थे हर्षद मेहता को जब कोई stock की information मिलती थी तो वह अपने Bull Cartel के members को यह सूचना देते थे फिर Bull Cartel के मेंबर स्टॉक में शेयर खरीद कर उसे manipulate करकर उस की प्राइस को high कर देते थाफिर यह शॉर्ट टर्म में अपना माल बेचकर बाहर निकल जाते थे।

Who is Real Ajay Kedia and Pranav Seth in Scam 1992 movie

अब हम बात करेगे की अजय केडिया और पांडव केडिया का इस फिल्म में क्या रोल था कुछ लोगों को लग रहा है कि जो रोल अजय केडिया का इस फिल्म में दिखाया गया है वह रोल असल में अजय कायन (Ajay Kayan) का है। अजय कायन स्टोर ब्रोकर है जो City Bank के साथ काम करते थे और यह Bear Cartel के सदस्य थे शुरूआत में सिटी बैंक सरकारी कंपनियां और सरकारी बैंकों को अपने portfolio management services के बारे में जानकारी देती है। जिसकी वजह से और यह ऑफर सरकारी कंपनी और सरकारी बैंक को बहुत अच्छा लगता है जिसकी वजह से सरकारी कंपनी और सरकारी बैंक उनके portfolio management services में निवेश किया जिसकी वजह से सिटी बैंक के पास बहुत सारा पैसा आ जाता है फिर सिटी बैंक short term के लिए बांड मार्किट में इन्वेस्ट करते  है जहाँ से वह अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा कमाता है यह information हमे RBI jankiraman report से मिलती है।

Whai is Jankiraman Commmittee Report

यह रिपोर्ट कहती है कि सिटीबैंक अजय कायन को सपोर्ट करता था उसी तरह प्रति बैंक ऑफ अमेरिका और बहुत सारे बैंक Bull Cartel को सपोर्ट करते थे मतलब हर्षद मेहता को सपोर्ट करते थे। फिर यह दोनों Cartel शेयर को मैनिपुलेट करने का काम किया करते थे 1992 में जब यह स्कैम बाहर आया तो अजय कायन पर भी बहुत सारे अरोप लगे लेकिन वह अरोप उसे समय सिद्ध नहीं हो पाए ।

Pranav Seth in Scam 1992 movie

Scam 1992 की फिल्म में प्रणव सेठ के किरदार के बारे में कुछ लोग कह रहे हैं कि ये करेक्टर केतन पारेख (Ketan Parekh) का लग रहा है पर नहीं ये करेक्टर उस के stock broker Pallav seth का लग रहा है। पल्लव सेठ भी Bull Cartel  के सदस्य थे और यह हर्षद मेहता के बहुत करीब रहकर कार्य किया करते थे 1992 का घोटाला बाहर आया तो पल्लव सेट पर भी बहुत सारे आरोप लगे उसकी वजह से उन्हें एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था RBI के अनुसर Fair Growth और आंध्रा बैंक ने 1700 करोड़ का घोटाला किया था।

Read More: –

1. Rakesh Jhunjhunwala की सफलता के राज, कैसे बने वो एक सफल Investors जानिए

Leave a Comment