टीवीएस कंपनी द्वारा अपनी बेहतरीन बाइक New TVS Apache RTR 160 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है यह बाइक न्यू अपडेट्स के साथ दोबारा बाजार में उतारी गई है। इन अपडेट्स के कारण यह बाइक काफी ज्यादा एडवांस हो गई है जिसकी वजह से लोगों में इसे खरीदने की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। आज हम इस लेख में TVS Apache RTR 160 बाइक आपके फीचर्स और इसकी प्राइस के बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही हम आपको बताएंगे इस बाइक की खरीदी के लिए मिलने वाले लोन तथा ईएमआई के ऑफर्स के बारे में।
New TVS Apache RTR 160 न्यू अपडेट के साथ आकर्षक डिजाइन
TVS Apache RTR 160 अपाचे सीरीज की पहली मोटर बाइक है। इसका एक वेरिएंट पहले ही भारतीय बाजारों में अवेलेबल है और अभी इस बाइक के फीचर्स में मोटिवेशन करके इसका नया वर्जन भी मार्केट में उतार दिया गया है। टीवीएस कंपनी द्वारा इस बाइक को रेसिंग के पॉइंट ऑफ व्यू से डिजाइन किया गया है। इसमें आगे की तरफ बड़े Hand lamp है जो इस बाइक को एक डेडली लुक देते हैं।
बाइक में एक बड़ा टैंक दिया गया है बाइक का पिछला हिस्सा बहुत ही स्टाइलिश बनाया गया है एलईडी टेल लैंप की वजह से शार्प और नैरो दिखता है
New TVS Apache RTR 160 बाइक के फीचर्स
TVS Apache RTR 160 बाइक की खास फीचर्स की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका ताकतवर इंजन जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 61 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है। जी हां यह बाइक 61 किलोमीटर के माइलेज के साथ 107 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड दे सकती है। वहीं अगर TVS Apache RTR 160 बाइक इंजन की बात करें कंपनी ने बाइक के न्यू अपडेट में 159 सीसी का एक बहुत ही शक्तिशाली इंजन दिया है जिसमें 5 Gear Box हैं। यह 8500RPM पर लगभग 15.82 बीपीएच की पावर के साथ 7000 RPM पर 13.5 का peak Tark जनरेट कर सकता है, जिससे यह बाइक एक लंबा माइलेज और अच्छी स्पीड प्रदान करती है।
New TVS Apache RTR 160 की भारत में कीमत
टीवीएस कंपनी की इस आकर्षक बाइक की कीमतों की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसके दो ही वेरिएंट अवेलेबल है। इन वैरिएंट के हिसाब से इनकी अलग-अलग कीमत खरीदारों को चुकानी पड़ेगी। यदि आप TVS Apache RTR 160 का पहला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 140000 की आसपास देनी पड़ेगी वही इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत लगभग 145000 के आसपास पड़ेगी।
TVS Apache RTR 160 खरीदी पर क्या है लोन व ईएमआई ऑफर्स
जैसा कि हमने आपको बताया कि TVS Apache RTR 160 भारत में ऑन रोड कीमत 140000 रुपए होने वाली है। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप यह बाइक लोन पर भी ले सकते हैं। TVS Apache RTR 160 लोन पर खरीदने लिए आपको ₹20000 का डाउन पेमेंट देना होगा और उसके बाद 3 साल के लिए बची हुई कीमत चुकाने के लिए आपको 8% का ब्याज देना होगा। जिसकी मासिक किस्त लगभग ₹3800 होगी। प्रकार आपको इस बाइक की इंस्टॉलमेंट में खरीदी पर लगभग ₹15000 एक्स्ट्रा देने होंगे।
ये भी पढ़े !
1. New TVS Rider 125 का टॉप वेरिएंट लॉन्च मात्र 3,329 मिलेगी जानिए सारी जानकारी!
2. Top 5 Upcoming Bikes in India 2024 under 1.5 lakh : ये जबरदस्त बाइक्स आ रही है 2024 में जाने इनके फीचर्स