Komaki Flora’s Price, Features, Battery, and Top Speed

Komaki Flora Price in India: वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आ रहे है। उसी के चलते कोमाकी (Komaki ) इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्पनी अपना नया स्कूटर मार्किट में ले आई है आज इस ब्लॉग में हम Komaki Flora के बारें में जानकारी देंगे, जिसमे Komaki Flora Price in India, Battery, और Features के बारे में जानकारी देंगे।

Kamaki Flora Features

अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट में बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हे तो आज हम कोमाकी कम्पनी Komaki Flora Price in India, Features, Range – कोमाकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बतायेगे जिस से इस ब्लॉग को पढ़ कर सही बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का चुनाव कर पायेंगे।

Komaki Flora Price in India – Komaki Flora ऑन रोड कीमत

कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर अक्स शोरूम कीमत 69,999 रूपये (Jaipur) से शुरू होती है. जबकि ऑन रोड 72 हज़ार रूपये तक पहुँच सकती है। अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का विचार कर दे तो Komaki कम्पनी वेबसाइट पर जाना पड़ेगा यह से आप Komaki Flora EMI Plans के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये स्कूटर एक बजट स्कूटर होने के कारण इस कोमाकी फ्लोरा स्कूटर Ether, Ola और TVS जैसी ब्रांड्स से होने वाला है। क्युकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट में competition बड़ गया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस

Komaki Flora Battery – कोमाकी फ्लोरा स्कूटर की रेंज की बात करे (Komaki Flora Battery Range) सिंगल चार्ज के अन्दर 80 से 100 किलोमीटर सफर तय कर सकते है। Komaki Flora Battery की Battery की बात करे तो इसके अन्दर लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा रहा है, जिसके अंदर 3000W पॉवर की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। Komaki Flora Battery चार्ज की बात करे तो इस कोमाकी फ्लोरा को एक बार चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेता है। अगर इसकी टॉप स्पीड Komaki Flora Range Top Speed 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Kamaki Flora Features

कोमाकी फ्लोरा स्कूटर के Features की बात करे तो आपको 72 हज़ार रूपये के काम बजट के अंदर आपको कमाल के Features देकने को मिलते है , जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, पार्किंग मोड, सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर, गियर मोड, एलईडी हेड लाइट, ईडी टेल लाइट, सेल्फ डायग्नोस्टिक मीटर, क्रूज कंट्रोल, IBS, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलईडी टेल लाइट जैसे अनेकों फीचर्स मौजूद है।

कोमाकी फ़्लोरा के आगे के व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि रीयर व्हील में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है. कम्पनी में इसे राइडर के लिए और ज्यादा कम्फर्ट बनाने के लिए आगे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम इंटीग्रेट किया है।

Komaki Flora Price in India Overview

NameKamaki Flora
Kamaki Flora Battery Range80-100Km/Charge
Komaki Flora Ex showroom Price69k
Battery 3000W
Charging Time5H

Leave a Comment