Lectrix EV LXS G 2.0 : देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स का क्रेज बढ़ रहा , जैसे जैसे पेट्रोल के दाम बढ़ रहे लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स खरीदने को बढ़वा दे रहे है , और इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आये है एक शानदार बजट का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो की आपके बजट और फीचर्स वाली ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Lectrix EV LXS G 2.0 भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट में आ चुकी है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर EV LXS G 2.0 ये स्कूटर मॉडर्न लुक होने के साथ साथ इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आज हम इस Lectrix EV LXS G 2.0 इस ब्लॉग में विस्तार से इस स्कूटर के फीचर्स , इंजन और कीमत के बारें में बात करेंगे।
Lectrix EV LXS G 2.0 का Engine
यदि हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Lectrix EV LXS G 2.0 के Engine इंजन की बात करे तो इसमें Motor Hub-based BLDC का मोटर के साथ आता है जो 1200W / 1800W पॉवर (Rated/Peak) तक पावर के साथ 90Nm @ 150rpm मैक्स टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। इसका दमदार इंजन आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई पॉवर प्रदान करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़े : 100 km की रेंज, एक चार्ज में! Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे जानें!
Lectrix EV LXS G 2.0 के Features और Specifications
अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इसके अन्दर सबसे पहले इसके फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों में ही ड्रम में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम देखने को मिल जाता है, और Lectrix EV LXS G 2.0 स्कूटर में आपको इसमें 1.8kw की दमदार BLDC मोटर लगी हुई आयेगी जो इसके दमदार इंजन हाई पॉवर प्रदान करने में मदद करेगा। अगर इसकी चार्जर टाइम की बात करे तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 घण्टे की अंदर फुल चार्ज हो जाता है।
इन्ही सब फीचर्स के साथ आपको Roadside Assistance के साथ इस स्कूटर में Mobile Application का भी फीचर्स देखने को मिल जाता है। जिससे आप अपने कॉल्स या Messages के नोटिफिकेशन्स पा सकेंगे। इसमें आपको Navigation Assist और लो बैटरी अलर्ट का फीचर्स भी मिल जाता है। आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट करके साडी जानकरियों के नोटिफिकेशन पा सकेंगे।
Lectrix EV LXS G 2.0 | Specifications |
Lectrix EV LXS G 2.0 Range | 65-80 km/charge |
Lectrix EV LXS G 2.0 Charging Time | 3 Hr |
Rear & Front Brake | Drum |
Mobile Connectivity | Yes |
Fast Charging | Yes |
Lectrix EV LXS G 2.0 Speedometer | Digital |
Calls & Messaging ,Navigation Low battery alert | Yes |
Charger Output | 120 W and 135 W |
Total Weight | 247 kg |
Lectrix EV LXS G 2.0 Top Speed | 65-80 km |
Bluetooth Connectivity | Bluetooth,WiFi |
Lectrix EV LXS G 2.0 On Road Price | 92,006 |
Lectrix EV LXS G 2.0 का Price – Lectrix EV LXS G 2.0 on road price
Lectrix EV LXS G 2.0 Price की बात करे तो ये EV LXS G 2.0 स्कूटर काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है , लेकिन आपको 79,999 रू मिलेंगे (Lectrix EV LXS G 2.0 on road price) लेकिन रोड EV LXS G 2.0 आपको रू92,006 का पड़ेगा। और फेस्टिवल्स पर आपको इसमें विशेष छूट भी मिल सकती है।
निष्कर्ष
अब समय ऐसा आ चूका है कि जहाँ तंहा इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन बहुत तेजी से अग्रसर हो रहा है। ऐसे समय में अधिकांश व्यक्ति Confusion में आ जाते है कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर सही रहेगा या नहीं। वो अपने लिए एक सही स्कूटर का चुनाव नहीं कर पाते है। परन्तु देश में पेट्रोल के दाम बढ़ने और प्रदूषण के बढ़ने के कारण लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर , कार , बाइक्स को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे है।