TATA CRUVV SUV ये कार 2024 के अंत में ला रहा है , ये कार टाटा इस लिए ला रहा है , क्योकि Nexon और Tata Harrier क्योकि दोनों की साइज को लेकर बड़ा गैप आ जाता है, क्योकि medium साइज की SUV को लेकर TATA Motors के पास कोई ऑप्शन नहीं है, इसी वजाह से TATA Motors ये कार मार्केट में ला रहा है। TATA Cruvv, Nexon डिज़ाइन से मिलती – जलती होगी परन्तु ये Nexon से साइज में बड़ी होगी । Tata Curvv compete, Creta, Seltos, kushaq, Vitara, Astra ये कार भी हे जो मार्केट में आने वाली है। इसका launch Jan – Jun 2024 में हो सकता है ।
TATA CRUVV Price
सूत्रों की मने तो Tata Cruvv की Price 12 -24 लाख के बीच रहेगी , क्योकि अगर किसी को TATA की कर लेनी होगी तो फिर उसको Tata Harrier, Nexon के low मॉडल लेना पड़ेगा इस बजट में जबकि इसका टॉप मॉडल आ जायेगा।
TATA CRUVV डिज़ाइन
इस कार के headlamps Nexon कार इसके अंदर LED Headlamps होंगे जो रात में drive करने का experience अच्छा बनाते है ,इसमें 17 fit के Wheels आने वाले और Sunruf , सार्क Anteena होगा।
के अंदर इसमें Nexon Digital cluster आएगा जिसमे Navigation, map , music आदि Functions होंगे , 10-12 inc की टचस्क्रीन होगी जो aaple की होगी। और इसमें JBL के speaker भी मिल जायेगे, एक का Functions भी टचस्क्रीन में रहेगा , Wireless चार्जर , और 6 Airbags रहेंगे।
TATA CRUVV Engine
TATA Cruvv 3 Types इंजन जो Diesel और Petrol के अंदर आएंगे इस की इंजन की Performance हाई पॉवर की होगी जो इस कार को दूसरी कार से अलग बनाएगी।
1.2 litre – Turbo Petrol Engine
1.5 litre-Turbo Petrol Engine (TGDi)
1.5 litre – Diesel Engine (6 Speed manual)
(6 Speed Autometic)