Ather 450X: A Closer Look at Specifications and Features

Ather 450X Price : भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटी के मार्किट से आज हम लेकर आये है एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आपको कम कीमत पर जायदा किलोमीटर तक चलने की क्षमता प्रदान करता है , अगर अथेर 450X रेंज की बात करे तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 111 किलोमीटर चलता है , परन्तु कम्पनी दावा करती है यह Ather 450X सिंगल चार्ज से 150 किलोमीटर तक का रेंज भी निकाल सकता है , अगर आप कम कीमत पर अच्छी रेंज वाला स्कूटर खरीदना चाहते है तो , इस ब्लॉग में आज हम Ather 450X स्कूटर रेंज और कीमत फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

ather 450x top speed
Ather 450x top speed

Ather 450x All Model Price in India

Ather कंपनी की इस स्कूटर के 4 वेरिएंट के मार्किट में अन्दर उपलब्ध है , इस स्कूटी के पहले वेरिएंट की कीमत 1,33,266 लाख रुपया हैं. इस स्कूटी के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,36,539 लाख रुपया हैं. इस स्कूटी के 3 वेरिएंट की कीमत 1,50,265 लाख रुपया हैं. और इसी स्कूटी के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,59,617 लाख रुपया हैं और जयपुर में 1,34,612 लाख रुपया हैं, और इसमें 6 कलर ऑप्शन उपलब्घ हैं।

यह भी पढ़ेLectrix EV LXS G 2.0 : भारतीय बाजार में तहलका, 90Km की रेंज के साथ 

Ather 450X Feature list

Ather 450X Feature की बात करे तो इसमें आपको शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, कॉल अलर्ट, एंटी थीम अलरम, यूसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कण्ट्रोल ,स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, क्लॉक , LED हेडलाइट, टेल लाइट , टर्न सिंगल लैंप, LED टाइल्स लाइट जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।

Ather 450X Battery and Range

अथेर की स्कूटी के बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें अथेर कंपनी द्वारा 6.4 kW की मोटर इसमें दी जाती है, और यह इलेक्ट्रिक स्कूटी 4:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है , और यह Ather 450X स्कूटर सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक रेंज तक चलने में सक्ष्म ऐसा Ather कम्पनी दावा करती है।

Ather 450X Suspension and brakes

Ather 450x के अन्दर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर सिस्टमैटिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी गई है , इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर डबल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है। इन सब सुविधाओ के कारण यह मार्किट में उपलब्ध इन iQube Electric, Bajaj Chetak, Hero Electric और Ola S1 Pro. कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टककर देने में सक्ष्म है।

Leave a Comment