Ada Sharma’s film Bastar: ‘द केरल स्टोरी’ अदा शर्मा की फिल्म Bastar The Naxal Story “बस्तर” 15 March 2024 को सिनेमा में Release हो गई अदा शर्मा ने कई देशभक्ति वाली फिल्मो में काम किया जैसे , commando में अदा ने अपनी दमकेदार प्रोफेमैन्स दी उसी को चले अदा की बस्तर मूवी अभी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।
Bastar The Naxal Story ott release date :
आपको बता दे फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी की OTT Release डेट को लेकर अभी कोई न्यूज़ नहीं आई फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर release होती हे उसके 40 – 50 दिन बाद ओटीटी पर आती है , Bastar The Naxal Story ott release date मीडिया में इनमे न्यूज़ आ रही पर अभी इसकी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
Bastar the naxal story star cast :
आपको बता दे बस्तर: द नक्सल स्टोरी के डायरेक्टर Sudipto Sen Vipul Amrutlal Shah है और द नक्सल स्टोरी की स्टार कास्ट में Adah Sharma और Yashpal Sharma, Naman Jain बस्तर: द नक्सल स्टोरी के अंदर अपना किरदार निभाया हैं।
बस्तर: द नक्सल स्टोरी रिव्यु / कहानी :
बस्तर द नक्सल स्टोरी कहानी है बस्तर की और बस्तर में फैले नक्सलवाद की. बस्तर में हुए नक्सलवादी हमलों को फिल्म में काफी दहशत भरे तरीके से दिखाया गया है छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओ आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर 76 सैनिकों की हत्या कर दी थी. इस फिल्म उन 76 सैनिकों की हत्या की कहानी दिखाई हैं। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। Bastar: The Naxal Story Worldwide Collection इस फिल्म ने पहले दिन अभी तक ₹ 0.06 Cr Collection किया हैं।