Dunki OTT Release Date
“Dunki ott Release : इस फिल्म के डायरेक्टर है राजकुमार हिरानी। शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर मूवी ‘ डंकी ‘ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा दी।इसके बाद फैंस इस फिल्म का ओटीटी पर स्ट्रीम होने को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।इस फिल्म को 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का अच्छा कलेक्शन मिला।जिसके बाद जो लोग सिनेमाघर में इस फिल्म को नही देख पाए वो OTT पर इसकी रीलीज को लेकर इंतजार कर रहे। आइए जानते हैं ऐसे में यह फिल्म ओटीटी पर कब स्ट्रीम होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर “Dunki” का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 7 दिन में इस फिल्म ने 150 करोड का आंकड़ा पार किया था। वही वर्ल्ड वाइड की बात करें तो इस फिल्म ने 300 करोड़ के करीब इसकी कमाई हुई थी। शाहरुख खान की फिल्म “डंकी” ने पहले दिन 29.2 करोड़ के लगभग कलेक्शन दी,दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 20.12 करोड,तीसरे दिन 25.6 करोड़ चौथे दिन 35.5 करोड, पांचवें दिन 40.3 करोड़ जो की सबसे ज्यादा कलेक्शन था, छठवें दिन की बात करें तो 10 करोड़ और सातवें दिन इसने 9.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस को दिया। इसके कुल आंकड़ों को मिला कर देखें तो भारत में इस फिल्म ने 151.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन दिया।
कब और कहां स्ट्रीम हुई “Dunki”
मेकर्स के अनुसार शाहरूख खान के इस फिल्म को वेलेंटाइन डे के अगले दिन 15 फरवरी को Dunki OTT पर Stream की गई थी। जानकारी के लिए आपको बता दें इस फिल्म को Dunki OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने अपने social media हैंडल पर official पोस्ट शेयर कर के दी। नेटफ्लिक्स ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की “अपना सामान पैक करें! दुनिया भर में ‘डंकी’ के बाद शाहरुख खान घर आ रहे हैं. ‘डंकी’, अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है!’
“डंकी”की थोड़ी कहानी जानें
“डंकी” एक माइग्रेशन पर बनी फिल्म है।इसमें फिल्म में 5 दोस्तो का एक ग्रुप होता है,जो गैर कानूनी तरीके से अपने देश से दूसरे देश में जाने की कोशिश करते हैं। शाहरुख खान और तापसी पन्नू के साथ इस फिल्म में बोमन इरानी ने भी कॉमेडी का रोल कर के अपने दर्शको को खूब हसाया है।
फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने इसमें डायरेक्शन के साथ साथ एडिटिंग भी की है।
यह फिल्म शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियोज और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले बनी है शाहरुख की ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के बाद अब दर्शक उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। Jawan), पठान (Pathaan) के बाद अब शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन इरानी के साथ पांच दोस्तों की कहानी पर बनी डंकी फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
ये भी जाने !
1. Hanuman Movie OTT Release Date: थिएटर के बाद अब ‘OTT’ पर होगी हनुमान की रिलीज
2. Nora Fatehi Viral का डांस वीडियो: क्या है उसके वायरल होने के पीछे की कहानी?