1 जनवरी 2024 से फाइनैन्स की दुनिया मे होंगे 5 बड़े बदलाव!

नया साल आ गया है और लोगों ने नये साल का अच्छा स्वागत किया है। लेकिन इस दौरान फाइनेंस की दुनिया में 2024 से बहुत सारे बदलाव हुए हैं। तो आइए आज हम लोग इन सब की जानकारी प्राप्त करते है सबसे पहले तो ये यह सब बदलाव हम क्यों जानना जरुरी है क्युकि यह अपने निजी जीवन से मिलते जुलते हैं। इन बदलाव का हमारे जीवन पर सीधा असर पड़ता है। तो चलिए जानते है वो क्या बदलाव है जो आप को नजरअंदाज नहीं करने चाइये।

1 जनवरी 2024 से फाइनैन्स की दुनिया मे होंगे 5 बड़े बदलाव 1

1. New Agreement for Bank Locker

Reserve Bank of India (RBI) की नई गाइडलाइन के अनुसार अगर आप किसी बैंक में निजी उपयोग के लिए locker की सुविधा इस्तमाल कर रहे हैं तो आपको 31 दिसंबर 2023 से पहले नए एग्रीमेंट साइन करना होगा इससे आपका पुराना एग्रीमेंट रद्द हो जाएगा और 1 जनवरी 2024 से नया एग्रीमेंट शुरू हो जाएगा। अगर आपने अपने लॉकर का किराया नहीं भरा है तो 1 जनवरी 2024 से लॉकर को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आप लॉकर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने नए एग्रीमेंट पर साइन करें और अपना किराया भरे।

2. New UPI ID Update 2024

अगर आप PhonePe, google pay, bharat pay, paytm इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाएं क्योंकि अभी UPI ID के लिए नया अपडेट आया है कि जिस UPI ID 1 साल से कोई भी भुगतान नहीं हुआ है वह हमेशा के लिए बंद कर दि जाएगा। 7 नवंबर 2023 को The National Payments Corporation of India (NPCI) ने circular  में सारे भुगतान कंपनियां और बड़े बैंक को 31 जनवरी 2023 से यह नियम लागू करने के लिए बोला गया है तो अगर आपके पास कोई UPI ID है जो 1 साल से इस्तेमाल में नहीं आई है वह 1 January 2024 से बंद हो जायगे।

3. New SIM Cards KYC Update

जैसा कि आप लोगों को पता है अभी तक जब हम सिम खरीदने जाते थे तो हमें वहां form भरना पड़ता था लेकिन अब 1 जनवरी 2024 से अब आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए कोई भी form भरना करना जरूरी नहीं होगा। Department of Telecommunications (DoT) अपडेट निकाली है जिसका इस्तेमाल 1 जनवरी 2024 से किया जाएगा इसे नाम दिया गया है “No paper-based KYC SIM cards” इसी के चलते “paper-based KYC” बंद हो जाएगी।

4. Vehicle Price Increase

भारत की बड़ी-बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी जैसे मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई, टोयटा, KIA, टाटा ने घोषणा की है कि 2024 में अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ायेगे। अगर आप 2024 में गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि अभी रेट बढ़ी नहीं है अगर आप पुरानी रेट पर ख़रीदना चाहता  है तो जल्दी करे।

5. ITR Filing Deadline Update

जैसा कि आप लोगों को पता है कि 2022 से पहले जब हम टैक्स भरते थे और कभी अगर आखिरी तारीख मिस हो जाती थी तब भी कोई पेनाल्टी नहीं लगती थी।पर अब इन्कम टॅक्स ऐक्ट के सेक्शन 234F के अनुसार अगर कोई व्यक्ति ITR भरने में लेट हो जाता है तो ₹5000 की पेनल्टी  भरनी पड़ेगी लेकिन अगर आपकी आय ₹5 lakh से नीचे है तो पेनल्टी  ₹1000 लगेगी। 2022-23 साल के इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 थी अगर आपने ITR नहीं भरी होगी तो आपको पेनाल्टी लगेगी।

Leave a Comment