Google Pixel Watch 2 Vs Samsung Galaxy Watch: Google द्वारा पिछले वर्ष Pixel Watch 2 को लॉन्च किया गया था। गौरतलब है कि इस Smart Watch की तर्ज पर ही Samsung Galaxy Watch पहले से ही बाजार में उपलब्ध थी। यह दोनों ही Smart Watch मार्केट में उपलब्ध हैं और लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। यदि आप इन दोनों में से किसी एक Smart Watch को खरीदना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज हम इस आर्टिकल Google Pixel Watch 2 Vs Samsung Galaxy Watch में इन दोनों ही Smart Watches के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इनकी कीमतों के बारे में जानेंगे और आपको बताएंगे कि इन दोनों में से कौन सी आपके लिए है बेहतर प्रोडक्ट तो अंत तक इस आर्टिकल से जुड़े रहे।
Google Pixel Watch 2 Vs Samsung Galaxy Watch अलग–अलग फीचर्स
गौर तलब है कि यह दोनों ही Smart Watch एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम OS 4 पर कार्य करती हैं, लेकिन यह समानता होने के बाद भी इन दोनों ही Smart Watches की खूबियां और User Experience अलग-अलग हैं। चलिए हम Google Pixel Watch 2 और Samsung Galaxy Watch के फीचर्स पर अलग-अलग चर्चा करें ताकि आप यह निर्णय ले पाएँ कि आपके लिए इन दोनों में से कौन सी Smart Watch बेहतर है।
Google Pixel Watch 2 फीचर्स
Google Pixel Watch 2 Fitbit Ecosystem पर काम करती है। यह General Health Tracking के अलावा Temperature Track करने में और Stress Track करने में Capable है। साथ ही यह आपके Movements और कैलोरी बर्न को भी मॉनिटर करता है। इसमें 6 महीने के लिए Fitbit premium Trial के लिए दिया जाता है।
इस Smart Watch का साइज 40mm का है और यह Google play store के Third Party Apps को support करती है। Watch में On Device Navigation के लिए Digital Crown उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 5 Security भी मिलती है। Google Pixel watch 2 में Qualcomm SW5100 chipset है और इसमें 32GB स्टोरेज मिलता है। इस Smart Watch की बैटरी 24 घंटे का बैकअप देती है।
Samsung Galaxy Watch फ़ीचर्स
चलिए अब बात करते हैं Samsung Galaxy Smartwatch के फीचर्स की। Samsung Galaxy Watch के हेल्थ फीचर की बात करें तो यह अपने Inbuilt App के जरिए आपकी हेल्थ मॉनिटर करती है। इसमे ब्लड प्रेशर नापने का सिस्टम भी है। इसके अलावा इसमें एक Sleep Tracker भी है जो आपकी अच्छी नींद को सुनिश्चित करता है।
Samsung Galaxy Watch 2 साइज 40 mm और 44 mm में उपलब्ध है और प्ले स्टोर के Third Party Apps को सपोर्ट करती है। इसमें Screen Safety के लिए Flat Safyer Cristal दिया गया है और एप्स का इस्तेमाल करने के लिए Touch Screen के साथ साइड में दो Buttons दिए गए हैं।
Samsung Galaxy Smartwatch में oxynos W930 Processor है इसमें 16GB का स्टोरेज है। अगर हम इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो या 40 घंटे का बैटरी बैकअप देती है।
Google Pixel Watch 2 Vs Samsung Galaxy Watch कीमतों में तुलना
Google Pixel Watch 2 और Samsung Galaxy Watch के फीचर्स की तुलना करने के बाद आईये अब हम बात करते हैं इन दोनों ही Smart Watches की कीमतों के बारे में और हम यह जानने कि कोशिश करते हैं कि कीमतों के लिहाज से इन दोनों में से कौन सी Smart Watch आपके लिए बेहतर है। अगर कीमतों की बात करें तो Google Pixel Watch 2 की कीमत लगभग ₹40000 है वहीं Samsung Galaxy Watch की कीमत ₹30000 के करीब है। हालांकि इन दोनों ही वॉचेस के Bluetooth और LTE वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है और इनकी कीमतें अलग-अलग हैं।
ये भी पढ़े !
1. Best Laptop Under 50000 रुपये के अंदर बेस्ट लैपटॉप
2. Vivo Pad 3’s की भारत में हुई कीमत का खुलासा, ये हैं इसमें शानदार फीचर्स!