हर्षा साई जीवन परिचय | Harsha Sai Biography in Hindi
हर्षा साई एक actor, social worker, social media celebrity और एक yotuber है। सोशल मीडिया पर या यूट्यूब पर आप लोगों ने हर्षासाई का वीडियो जरूर देखा होगा हर वीडियो में जरूरतमंदों की सेवा करते हुए देखने को मिलता है। हर्षा साईं लोगों की मदद करते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है। तो आज हम लोग blog मैं जानेगे की हर्षासाई का जीवन परिचय, उम्र, शिक्षा, कमाई हर्षासाई सोशल मीडिया और यूट्यूब के साथ-साथ वह फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
हर्षा साई कौन हैं | Who is Harsha Sai
Who is Harsha Sai:- हर्षा साई का जन्म विशाखापत्तनम उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर 1995 हुआ था। उनके परिवार में उनकी मम्मी, पापा, भाई, बहन हैं और यह अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश में रहते हैं। हर्षासाई मध्य वर्ग परिवार में पेदा हुए हैं और अब एक यूट्यूब है जो अपने चैनल पर लोगों की मदद कर वीडियो डालते हैं। लोग इनके काम को पसंद करते हैं और लोग इसके वीडियो को इसलिए देखते हैं ताकि उन्हें भी प्रेरणा मिले। वह गरीब लोगों की मदद करते हैं और किसी को पैसे देकर उनके काम को आगे बढ़ाने में भी मदद करते हैं। जिस व्यक्ति की भी मदद करते हैं उसकी एक वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर करते हैं। हर्षासाई के यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हर्षासाई birthday के दिन लोगो की मदद करके birthday celebrate करते है 2023 में हर्षासाई की age 28हो गई है।
Harsha Sai Education
हर्षा साईं की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विशाखापत्तनम में भी हुई है 12वीं पास करने के बाद हर्षा साईं ने Gandhi Institute of Technology and Management में एडमिशन करवाया जिसमें computer science से B.Tech की, कॉलेज की परीक्षा ख़तम हो गई फिर उन्होने अपने नये कैरियर की शुरुआत की।
Harsha Sai YouTube Channel
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हर्षा एक youtuber पर है उनके youtube पर 10 से भी जयादा channel है उनका नाम है जैसे: Harsh Sai- For You Hindi, Harsh Sai- For You Telgue, Harsh Sai- For You Tamil etc. जिन पर वह गरीब लोगों की मदद करना, लोगों को पैसे देना उनको रोजगार में उनकी मदद करना आदि वीडियो, जिन पर उन्हें अच्छे खासे views मिलते हैं। Harsh Sai- For You Hindi channel पर सबसे ज्यादा 12.9 Million subscribers और 66 करोड़ से ज्यादा व्यूज है।
Harsha Sai Social Media Account
हर्षा साईं अपने काम को लेकर बहुत प्रसिद्द है सोशल मीडिया पर लोग उन्हें फॉलो करते हैं हर्षा साईं के इंस्टाग्राम पर 8.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम के साथ ही साथ उनके Twitter पर 33.5K और उनके फेसबुक पर 171K फॉलोअर्स हैं।
Harsha Sai की Social Media पर कमाई
हर्षा साईं की सोशल मीडिया पर अगर बात करें तो वह youtube से 3-4 Lakh कमाते हैं और सब सोशल मीडिया मिलाकर 5-6 लाख रुपये महीना कमाते हैं।
Harsha Sai Net Worth
हर्षा साईं की नेटवर्क की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 10 से 12 करोड़ है हर्षा साईं सोशल मीडिया के अलावा और भी sources से पैसा कमाते हैं।
Harsha Sai Contact Details
अगर आप हर्षा साईं से संपर्क करना चाहते हैं तो आप Phone, Mail, Whatsapp कर सकते हैं उनसे मुलाकात कर सकते हैं हर्षा साईं का मोबाइल नंबर +91 09502600756 है और mail id “harshasaiforyou@gmail.com”है।
Harsha Sai Girfriend & Wife
हर्षा साईं की girlfriend या wife के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वह भी कभी अपनी girlfriend या wife के बारे में चर्चा नहीं करते हैं। हर्षा साई की उम्र 28 साल हो चुकी है वह अभी भी अविवाहित है।
Harsha Sai Car Collection
अगर हम हर्षा साईं के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास बहुत सारी गाड़ियाँ हैं। आप लोगों ने उनके वीडियो में देखा होगा कि वह हर बार अलग-अलग गड़ियों से आते हैं। वह सबसे ज्यादा Mahindra XUV 500 में सफर करना पसंद करते हैं बाकी बाकी दुसरी कारें उनके HMG CREW द्वारा अन्य कार्यों में काम ली जाती है।
Conclusion
सोशल मीडिया से बहुत पैसा कमाते हैं और वह अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा लोगों की मदद करने में लगा देते हैं और उनके काम को आगे बढ़ाने में लगा देते हैं इसे आर्थिक लोगों को बहुत मदद मिलती है और लोगों को ऐसे काम करने के लिए एक प्रेरणा मिलती है।
ये भी जाने !
1. Naisha khanna : निशा खन्ना की स्टाइल से सोशल मीडिया में धूम
2. Kangna sharma : कंगना शर्मा की स्टाइल से सोशल मीडिया
3. Urfi Javed New Dress : उर्फी की ड्रेस ने सोशल मीडिया