Honda Shine 125 BS6 2024 : Honda कम्पनी की बाइक्स के फैन ग्राहकों के लिए , हौंडा ने अपनी नई Honda Shine 125 CC बाइक को मार्किट में लॉन्च कर दिया है , हौंडा शाइन ये बाइक आपको काम कीमत पर मार्किट में देख़ने को मिलेगी , इस बाइक की टेक्नोलॉजी BS6 के मापदंडो पर आधारित है, इस बाइक में BS6 टेक्नोलॉजी होने के कारण यह बाइक ग्राहकों को परफॉरमेंस देगी और आज हम इस आर्टिकल में इसके बारे ही बात करेंगे…
Honda Shine 125 CC BS6 Features
अगर हम इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो Honda कम्पनी ने अपनी Honda Shine 125 CC बाइक में कई चेंज किये है , होंडा शाइन के अंदर BS6 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया जिसके कारन इसका नया 123.94cc इंजन 10.59 bhp कि पावर देने में सक्षम है और इसके अंदर इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी दिया है जिस से ये बाइक आसनी से स्टार्ट हो जाती है , और 5 तरीके से एडजस्ट होने वाले रियर सस्पेंशन भी मिल रहे है जो की आपके ड्राविंग एक्सप्रिन्स को अच्छा करते है।
यह भी पढ़े ! KTM को टक्कर देने आ गया Bajaj Pulsar NS400: जानिए
Honda Shine 125 BS6 ब्रेकिंग सिस्टम
इस बाइक के अंदर ग्राहको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम CBS लगया गया है , और इसमें और भी वैरियंट आते है जिनमे ड्रम और डिस्क ब्रेक भी मिलते है , ग्राहको यह वैरियंट भी खरीद सकते है , और इसके अल्वा इसमें एडिशनल फीचर्स भी मिलते है इसके अंदर Analogue मीटर आता है जो पेट्रोल की जानकारी देता है अलार्म के साथ , और इस हौंडा शाइन के अन्दर ग्राहकों 10.5 लीटर बड़ा पेट्रोल टैंक मिलता है ,और इसमें टुबैलेस टायर भी मिलते है।
हौंडा शाइन 125 इंजन स्पेसिफिकेशन्स
हौंडा शाइन एक डायमंड फ्रेम चेसिस मे शानदार डिज़ाइन के साथ आती है , और इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है और सिंगल सिलिंड एयर कूलिंग सिस्टम मिलता है जो बाइक के इंजन को कोल्ड रकने में मदद करता है इस के साथ ही हौंडा शाइन बाइक 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
हौंडा शाइन 125 प्राइस
Honda Shine 125 BS6 price – हौंडा शाइन की प्राइस की बात करे तो यह बाइक ग्राहकों को जयपुर के अन्दर (एक्स-शोरूम जयपुर) ₹ 79,800 की पड़ती है और हौंडा शाइन को ों रोड प्राइस ₹ 95,260 पड़ती है जिसमे ₹ 8,034 RTO और ₹ 6,548 का इन्स्योरेन्स और ₹ 878 की Extended Warranty मिलती है। यह बाइक इस प्राइस रेंज पर Glamour 125CC , हीरो स्प्लेंडर 125 CC जैसी बाइक को कड़ी टक्कर देगी।