Kinetic green zoom electric scooter introduction
अगर आप कम बजट में लंबी दूरी का इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो Kinetic green zoom के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। Kinetic लंबे समय से भारतीय बाजार पर राज कर रहा है। कंपनी ग्राहकों को किफायती कीमतों पर सर्वोत्तम स्कूटर और दोपहिया वाहन प्रदान करती है जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं। Kinetic green zoom electric scooter ने हाल ही में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्कूटर देखने में काफी कॉम्पैक्ट लगता है और कंपनी ने इसके साथ कई फीचर्स भी दिए हैं। इसके अलावा इसकी रेंज 140 किमी है जो इस स्कूटर को बाजार में उपलब्ध महंगे स्कूटरों से अधिक लोकप्रिय बनाती है। तो आइये जानते हैं Kinetic green zoom electric scooter के बारे में
Kinetic Green Zoom Electric Scooter के feature
हम आपको बताना चाहेंगे कि Kinetic Green Zoom Electric Scooter आपकी सुविधा के लिए कई शक्तिशाली और आधुनिक सुविधाओं के साथ आता है। कार digital speedometer odometer one touch self start Tubeless Tyre remote unlocking metal alloy wheels digital console , digital instruments anti record breaking , system or digital indicator जैसे feature से लैस है।
Kinetic green zoom electric scooter price
Kinetic Green Zoom Electric Scooter को कंपनी द्वारा मात्र 75000 की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में पेश किया गया है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट रेंज के भीतर निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बना हुआ है। इसलिए इसको खरीदने के लिए लोगो की भीड़ टूट पड़ेगी आजकल normal petrol scooty ki कीमत 1 लाख तक पड़ जाती है अत ये एक बेहतर् option है scooter खरीदने वालो के लिए चलिए इसकी battery And motor की बात करते है l
Kinetic Green Zoom Electric Scooter की बैटरी & motor
बता दें कि Kinetic Green Zoom Electric Scooter में 3 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इसे single charge में लगभग 140km तक की range प्रदान करता है।
वहीं इस स्कूटर में 1000 वोल्ट का BLDC मोटर भी दिया गया है, जो इसे अतिरिक्त पावर और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की Top speed देने में मदद करता है। बता दें कि इस स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
अत: एक बार charge करने के बाद 100 -140 km तक का सफर आप आराम से काट सकते है l
Kinetic Green Zoom Braking and Suspension
Kinetic Green Zoom Electric Scooter के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक को लगया गया है जिसके साथ combi breaking system भी लगाया गया है। suspension system की बात करें तो इसके फ्रंट में telescopic fork suspension और Rear में spring based 5 टाइम adjustable shock absorbers सिस्टम लगाया गया है।
Conclusion
आज के समय मे जहा pollution की समस्या दिन प्रति दिन बडती जा रही हैं इस लिए ऐसे वाहन की जरूरत पड़ती है जो ईधन का बचाव कर pollution को कम करे इसलिए मार्केट मे electric bike scooter and car की तेजी आई हुई है लो और क्यो ना हो जो pollution के साथ आर्थिक खर्चो को भी कम करता हो इसलिए electric zoom scooter एक बहुत शानदार option है l
ये भी पढ़े !
1. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर: दमदार बैटरी और लंबी रेंज के साथ! मात्र 3,472 बजट में
2. New TVS Rider 125 का टॉप वेरिएंट लॉन्च मात्र 3,329 मिलेगी जानिए सारी जानकारी!