Maruti Escudo : मारुती सुजुकी अपनी नई कार मारुती एस्कुडो को मार्किट में लाने की तैयारी में जुटी हुई हे ये कार हमको 7-सीटर सेगमेंट में देखने को मिलेगी। मारुती सुजुकी ने इस कार के नाम का भारत के अंदर ट्रेडमार्क भी ले लिया है। यह कार भारत में बिक रही ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन होगी ये कार भारत में लांच होने के बाद यह गाड़ी टाटा सफारी और XUV700 को कड़ी टक्कर देगी।
Maruti Escudo फीचर्स और स्पेक्सीफिकेशन्स
इस कार के अंदर आपको 7-सीटर सेगमेंट के साथ सनरूफ और रिवर्स पार्किंग कैमरा और टर्बो इंजन देखने को मिलेगा ये कार यह कार ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन से एडवांस होगा और इसमें ग्रैंड विटारा की कार से थोड़े एस्क्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे , जो इस कार को ग्रैंड विटारा से अलग बनाएंगे। इस कार के अंदर प्रीमियम डिज़ाइन देखने को मिलेगा। Maruti Escudo 7-सीटर कार को लुक ग्रैंड विटारा की तरह की देखने मिलेगा।
इसके अंदर डिजिटल इंटरियर देकने को मिलेगा और प्रीमियम एलाय विल्स देखने को मिलेंगे। अगर इंजन की बात करे तो इसमें BS6 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। और 360 डिग्री कैमरा और 7 एयरबेग्स और फ़्रंट पार्किंग सेंसर देकने को मिल सकते हे।
Maruti Escudo प्राइस अनुमान
Maruti Escudo प्राइस की बात करे तो ये कार हमें भारत के अंदर 15 से 20 लाख की रेंज में भारत में देखने को मिल सकती है , जो की 7-सीटर कार की कीमत के लिए अच्छी कीमत है , Maruti Escudo launch की बात करे तो ये कार हमें 2024 के अंदर ही देखने को मिल सकती है।