Exploring the Moto Edge 50 Pro: First Look, Features, and Price

Moto Edge 50 Pro : आज हम आपके लिए लेकर आये है मोटोराला कंपनी का शानदार मोबाइल जो कीबहुत ही काम कीमत पर आपको दे रहा जबरदस्त फीचर्स का मज़ा , तो आज हम बात करेंगे मोटो एज 50 प्रो के फीचर्स और इसकी प्रोफॉमेन्स और इसकी शानदार कीमत के बारे में।

Moto Edge 50 Pro First Look

इस मोटो एज 50 प्रो का लुक कर्व डिस्प्ले के साथ आता है और और देखने में यह मोबाइल प्रीमियम लगता है इसका 3d कर्व स्क्रीन और मेटल बॉडी के अंदर यह मोबाइल प्रीमियम लुक देता है।

Moto Edge 50 Pro Wallpapers
Moto Edge 50 Pro

Moto Edge 50 Pro Camera & Features

इसके अंदर 50 Megapixels का बेक कैमरा आता है और इसके साथ और 10 Megapixels का हाइब्रिड Zoom का कैमरा आता है , और इसके साथ 13 Megapixels का पोट्रेट कैमरा मिलता है , LED फ्लेस के साथ और 50 Megapixels का ही शानदार सेल्फी वाला कैमरा मिलता है। इसके अंदर फ्रंट और रियर कैमरा दोनों से 4K वीडियो बना सकते है और इसके कैमरा के प्रीमियम Features की बात करे तो इसमें Pantone कम्पनी से certified , Human skin tone validated की जाती है Pantone कम्पनी के Features से जो इसमें आता और यह Features सिर्फ मोटो एज 50 प्रो के अन्दर ही देखने को मिलता है इसके अंदर AI के Features की कारण शानदार फोटोज मिलती है।

यह भी पढ़ेNew Samsung Galaxy M15 Specification, Features, Camera, Price in India 2024

Moto Edge 50 Pro Features

मोटो एज 50 प्रो मोबाइल के अंदर आपको 6.7 inch की 3d कर्व डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की 144Hz के refresh rate के साथ आता है , और इसके अन्दर In display fingerprint सेंसर आता है इसके अंदर बड़ी डिस्प्ले के साथ शानदार वीडियो और कलर्स मिलेंगे जो आपके वीडियो देकने का मज़ा दुगना कर देंगे और इसके साथ इसमें आपको stereo speakers मिलते है जो आपके साउंड क्वालटी का मज़ा दुगना कर देंगे।

Moto Edge 50 pro hardware specifications

मोटो एज 50 प्रो मोबाइल के अंदर आपको Snapdragon 7 Gen 3 ओक्टा कोर प्रोसेर मिलता है , जो की आपको गेम खेलने में दमदार परफॉमेंस देगा और इसमें आपको 8 /12 GB रेम के अंदर देखने को मिलेगा , और इसकी स्टोरज 256GB तक जाती है और इसके अंदर 4500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 125W का दमदार फ़ास्ट चार्जर मिलता है और इस मोबाइल से आप रेवेर्स वायरलेस चार्जिंग भी कर सकते है और इसमें ip168 waterproof Features के साथ आता है और इसके अल्वा इसमें android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा और इसकी moto edge 50 pro launch , की बात करे तो यह फिल्पकार्ट पर 3 अप्रैल को लॉन्च हो जायेगा

Moto edge 50 pro price in India Flipkart

मोटो एज 50 प्रो मोबाइल के अंदर दो वेरियंट आते है जिनकी प्राइस इस प्रकार है।

  • Moto edge 50 pro – 8/128 – 62w चार्जर 31,999 रूपये
  • moto edge 50 pro – 12/256 – 125w चार्जर 35,999 रूपये

Leave a Comment