AI Tools Sora Model : Artificial Intelligence के क्षेत्र में काम करने वाली कम्पनी Open Ai ने अपना एक नया Ai Model launch कर दिया जिसके चलते Open Ai ने Ai की दुनिया में एक कदम आगे पहुंच गया है , आपने Open Ai का Chat GPT Model के बारे तो सुना होगा , जिसने Artificial Intelligence की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित किया था। उसी प्रकार Open Ai कम्पनी ने अपना New Ai Model Sora launch कर दिया है।
AI Tools Sora Model का उपयोग
Sora Ai Model का काम ये है कि, इससे आप Text To Video बना सकेंगे इसको आपके द्वारा दी गई कमांड (command) के आधार पर आपको ये high quality के वीडियो बनाकर देगा , जिस से लोगो काम आसनी से हो जायेगा। Open Ai कम्पनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया के Sora Ai Model ये कई character विशेष प्रकार की गतिविधि और background के सटीक विवरण के साथ high quality वीडियो बनाने में सक्ष्म है। आपको बता दे गूगल और मेटा जैसी दिग्गज कम्पनिया पहले इस तरह के tools को launch कर चुके है। लेकिन सुनने में आया है कि Open Ai का Sora Model quality के मामले इन से कई आगे है।
AI Tools Sora Model का Access
आपको बता दे Open Ai अपना Sora Model सामान्य User के नहीं उपलब्ध करा रही है ,कम्पनी इसे शिक्षा और शोध के चैत्र में काम करने वाले एक छोटे समूह के लिए उपलब्ध करा रही है। जो इसके नुकसान और दुरपयोग का आकलन करेंगे। Sora को अभी public के लिए launch नहीं किया है।
AI Tools Sora Model की official जानकारी
Sora से बनाये हुए एक वीडियो को Open Ai ने Twitter (X) पर शेयर किया हैं। ये जानकारी Open Ai CEO सेम ने Sora के बारे में जानकारी दी है Twitter माध्यम से लोगो तक पहुंचाई है। कम्पनी ने इसकी माइक्रो Site Open Ai भी जारी कर दी है, जिस पर इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी।
Read more : IQOO Neo 9 Pro : जानिए इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत और Specification