Pixel Watch 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, IP68 रेटिंग्स के साथ आएगा यह शानदार स्मार्टवाच।

Google Pixel Watch 3 Launch Date in India: गूगल कम्पनी अपनी नई स्मार्ट वाच Google Pixel Watch 3 भारत में लॉन्च कर रही , गूगल की इस स्मार्ट वॉच google pixel watch 3 leaks की बात करे तो ग्राहकों को इसमें 1.2 इंच को गोल डिस्प्ले मिलेगा इसके साथ ही इसमें 294mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो इस Pixel Watch 3 वाच को लम्बे दिनों तक चलने में सक्ष्म हैं , अगर आप भी स्मार्ट वाच लेने का सोच रहे है तो आज हम Pixel Watch 3 कीमत और फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

Pixel Watch 3 leaks
Pixel Watch 3 Launch Date in India

जैसा की आपको बता होगा की गूगल एक बहुत बड़ी कम्पनी है , और इसके रहते गूगल पिक्सेल के गैजेट्स आज दुनिया भर में प्रसिद्ध है, गूगल अपने Pixel series वाले मोबाइल के कारण भी दुनिया भर में जाना जाता है और हाल में उसने Pixel 8 को भारत में लांच किया जिसका ग्राहकों के बीच काफी क्रेज रहा , अगर Google Pixel Watch 3 वाच की बात करे तो आपको इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

यह भी पढ़ेGoogle Pixel Watch 2 Vs Samsung Galaxy Watch

Google Pixel Watch 3 Launch Date in India

अगर बात करें Google Pixel Watch 3 Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, परन्तु लीक्स और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह Pixel Watch 3 वाच 10 मई 2024 को भारत भर में लॉन्च हो सकती है।

Google Pixel Watch 3 Specification

यह स्मार्टवाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आयेगा, इस वाच में Exynos 9110 के पावरफुल चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा, कम्पनी इसे तीन कलर आप्शन के साथ लांच करेगी, जिसमे ब्लैक, वाइट और ग्रे कलर शामिल होंगे. इसमें हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे।

Google Pixel Watch 3Specification
Display Size1.2 inches
Resolution450 x 450 pixels
FeaturesCustom 3D Corning Gorilla Glass, Brightness boost up to 1000 nits, Always-on display
RAM2 GB
Inbuilt Memory32 GB
ConnectivityYes, Wi-Fi 802.11 b/g/n 2.4GHz,
BluetoothYes, 5.0, Bluetooth Calling, GPS, NFC
Compatible OSAndroid, iOS
Battery294 mAh
Wireless ChargingYes
Fitness Features and SensorsCalorie Count, Step Count, GLONASS, BeiDou, Galileo And More

Google Pixel Watch 3 Features

  • Google Pixel Watch 3 में Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, ब्लूटूथ कालिंग और GPS का सपोर्ट मिलेगा।
  • इसमें 294mAh का लिथियम पोलिमर की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो की नॉन रिमूवेबल होगा. यह वाच फ़ास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
  • इस स्मार्टवाच में 1.2 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जिसमे 450 x 450px रेजोल्यूशन और 320ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, इसमें अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया जायेगा।

Leave a Comment