PM Kisan Samman Nidhi 17th Kist 2024: किसानों को PM Modi की बड़ी सौगात। जानिए कैसे पाएं योजना का लाभ

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Yojna हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गयी योजना है l इस योजना का लाभ किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किया गया हैl Pm kisan saman nidhi yojna के तहत योजना के पात्र किसानो को 6000 की राशि दी जाएगीl यह राशि किस्तो मे दी जाती हैl इसे 1 वर्ष मे 3 बार दिया जाता हैl इस प्रकार एक किस्त की राशि 2000 रुपये किसानो के Account मे डाली जाति हैl

PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए पात्र किसान

 Pm kisan योजना की बात की जाए तो यह योजना PM NARENDRA MODI द्वारा संचालित योजना हैl इस योजना का लाभ लगभग सभी किसान भाइयो ने लिया हैl आज हम इसी योजना की रोचक जानकारी देने वाले हैl ऐसी Knowledge वाली बात को सुनने के लिए हमारे लेखो को पढ़ते रहिये l इस लेख मे हम आपको बतायेगे की PM KISAN YOJNA की 17 वी किस्त किन किसान भाईयो को मिलेगीl  जो किसान किसी दूसरे व्यक्ति के जमीन पर खेती कर रहे हैं, वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते इसका मतलब है कि जिन किसानों के पास अपनी खुद की जमीन है उन्हें ही योजना का लाभ दिया जायेगाl

अगर परिवार में कोई भी सदस्य की सरकारी नौकरी है तो उन्हें योजना का लाभ के लिए पात्र नही होगाl इस योजना का लाभ उन किसानों को नहीं मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी (E kyc) और जमीन का सत्यापन नहीं करवाया होगा। इस योजना का लाभ केवल उन्ही किसानो को मिलेगा जिन्होंने E kyc और जमीन का सत्यापन करवा रखा हैl घर में केवल 1 आदमी को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इसका मतलब है कि पिता-बेटे में से कोई एक ही योजना  का लाभ ले सकता है। अगर परिवार में किसी मेंबर की सरकारी नौकरी है तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Pm Kisan Samman निधि योजना की 17 वी किस्त की जानकारी

पहले जब इस योजना को शुरू किया गया था तब 6000 रुपये सीधे किसानो के अकाउंट मे transfer कर दिया जाता था लेकिन धीरे धीरे कुछ अपात्र लोग इस योजना का फायदा लेने लगे थेl इन अपात्र लोगो को हटाने के लिए सरकार ने कुछ बदलाव योजना मे किये गए है  इस योजना का लाभ केवल वे ही ले पायेंगे जिनका नाम सरकार द्वारा जारी की गयी लिस्ट मे हैl अत किसान भाइयो से निवेदन है की अपना रुपया check करने के लिए पहले लिस्ट मे नाम देखे l

PM Kisan Yojana 17वीं क़िस्त की लिस्ट ऐसे करें चेक करे

अब वर्ष की 17वीं किस्त की लिस्ट को चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम official website पर जाना पड़ेगा। ऑफिशल वेबसाइट के आने पर आपके सामने जिसका होम पेज दिखाई देगी होकर आएगा जहां पर आपको बहुत से आप्सन भी दिए जायेगे। जिसमें से आपको केवल PM Kisan Yojana list वाले option का चयन करना पडेगाl इस option का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा।

Also Read: – पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें आपको बना देंगी करोड़पति!

Leave a Comment