धांसू फीचर्स के साथ POCO X6 5G का नया 12GB + 256GB वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और विशेषताएं!

POCO X6 5G फोन हाल ही में भारत में लॉन्च हो चुके हैं। Poco कंपनी Xiaomi कंपनी की एक सहयोगी कंपनी है जिसका यह प्रोडक्ट है। POCO X6 5G स्मार्टफोन है जिसके दो अलग-अलग वर्जन कंपनी द्वारा लांच किए गए हैं जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 22000 27000 रुपए होगी। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस फोन के विभिन्न फीचर्स कीमत स्पेसिफिकेशंस के बारे में। साथ ही जानेंगे इस फोन की खरीदी पर उपलब्ध ऑफर्स व डिस्काउंट के बारे में तो इस आर्टिकल में हमारे साथ जुड़े रहिए।

POCO X6 Specifications

POCO X6 5G के स्पेसिफिकेशंस व फीचर्स

आई अब हम बात करते हैं POCO X6 के खास फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

  • POCO X6 फोन के नए वेरिएंट में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 1.5K का resolution प्रदान करती है। साथ ही इस फोन में 120Hz Refresh Rate Support, Dolby Vision और Fast Touch Sampling Rate के साथ 1800Nits peak brightness उपलब्ध होगा। 
  • Poco X6 5G Smartphone Android 14 Hyper Operating System पर Based है। जिसमें तीन Android Upgrade व 4 साल के लिए Security Update दिया जाएगा।
  • POCO X6 Smartphone में Snapdragon 7S GEN2 का Chipset install किया गया है। इसमें 12 GB तक RAM तथा 512 GB तक Storage सुविधा उपलब्ध की गई है।
  • Poco X6 फोन में एक Triple Rear camera,  64 Megapixel का एक Primary Camera, 8 Megapixel का Ultra wide Angle Camera तथा  2 Megapixel का एक Micro Camera भी दिया गया है। साथ ही इस फोन में 16 Megapixel का Selfi Camera यूजर्स को उपलब्ध कराया गया है
  • अगर Poco X6 5G स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी क्षमता प्रोवाइड की  गई है जो 67W Fast Charging को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही इस फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, 5G, एनएफसी जीपीएस व सी-टाइप चार्जर पोर्ट की कनेक्टिविटी सर्विसेज शामिल है।
poco x6 features

POCO X6 5G फोन की भारत में कीमत

POCO X6 भारत में विक्रय शुरू हो चुका है अतः लोग इस फोन की कीमतें जानने के लिए काफी उत्सुक है। POCO X6 उनके दो वर्जन मार्केट में उतारे गए हैं एक है POCO X6 5G व दूसरा POCO X6 5G pro दोनों फोन के फीचर्स वन की कीमतें अलग-अलग है। जहाँ POCO X6 की शुरुआती कीमत 21999 है वहीं POCO X6 प्रो की कीमत 26999 रुपए रखी गई है। भारत में यह फोन फ्लिपकार्ट द्वारा भेजा जा रहा है जिसके लिए फ्लिपकार्ट ने कई ऑफर्स रखे हैं जिनकी चर्चा हम आगे करेंगे

Product Link : POCO X6 5G

POCO X6 5G खरीदी पर उपलब्ध फ्लिपकार्ट द्वारा ऑफर

POCO X6 12 फरवरी से भारतीय बाजारों में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है और इसके बाजार में उतरते ही इस फोन की खरीदी के लिए कई आकर्षक ऑफर्स की भरमार आ चुकी है। कुछ महत्वपूर्ण बैंकों जैसे AXIX, HDFC, ICIC और SBI Bank Credit या Debit कार्ड के द्वारा फोन खरीदने पर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  साथ ही EMI फोन खरीदने पर ₹2000 प्रति माह से नो कॉस्ट सुविधा दी जा रही है।

Read more:
1. Vivo Pad 3’s की भारत में हुई कीमत का खुलासा, ये हैं इसमें शानदार फीचर्स!
2. 64 मेगापिक्सेल कैमरा, 8GB RAM, 5,000 mAh बैटरी: Oppo F25 Pro 5G आ रहा है

Leave a Comment