चाइनीस स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने कस्टमर के लिए रियलमी 12 प्रो सीरीज लॉन्च की है इसमें दो सेगमेंट है रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑफिसियल वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।
Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro plus 5G स्मार्टफोन के कलर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Submarine Blueऔर Navigater Beige रंग में उपलब्ध है।ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर यह स्मार्टफोन उपलब्ध है ।
Component | Specification |
Display size | 17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ OLED |
Refresh Rate | 60Hz/90Hz/120Hz |
Processor | Snapdragon 6 Gen 1 |
Operating System | Android 14 |
Rear Camera | 50MP + 8MP + 32MP |
Selfie Camera | 16MP Front Camera |
Battery & Charger | 5000 mAh (Lithium-ion Polymer) |
RAM & Storage | 8/128 , 12/256 |
Network | 2G, 3G, 4G, 4G VOLTE, 5G |
Fingerprint | Yes |
Realme 12 Pro 5G की डिस्पले।
Realme 12 Pro 5G में 6.7 इंच का बड़ा कलर IPS पैनल देखने को मिलेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 393 PPI का Pixel Deny भी मिलेगा है, इस स्मार्टफोन में पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले देखने को मिलेगा।इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक Brightness और 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा, जिससे फ़ोन में गेम मक्खन के तरह perform करेगा और फास्टर भी होगा.
Realme 12 Pro 5G ki कीमत
Realme 12 pro 5G स्मार्टफोन में 8 GB Ram और 128 GB Storage की भारतीय मार्केट में कीमत 25,999 रूपए है, 8 GB Ram और 256 GB Storage वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। अगर ग्राहक इस स्मार्टफोन को EMI में लेना चाहते हैं तो केवल 2,990 प्रति माह में भी इसे खरीद सकते है।
Product Link :- Realme 12 pro 5G
Realme 12 Pro 5G – 8/128GB | 24,768 |
Realme 12 Pro 5G – 16/256GB | 31,211 |
Realme 12 Pro 5G Battery & Charger
इस स्मार्टफोन में 5000 मेगा हर्ट की बड़ी लिथियम पॉलीमर की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी नॉन रिमूवल होगा जो की एक USB Type -C मॉडल 80w का फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ मिलेगा। यह फोन महज 32 मिनट में आपको फुल चार्ज मिलेगी। इसमें Reverse Charging का भी option है।
Realme 12 Pro 5G का कैमरा
इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की काफी पावरफुल सेटअप है। Realme 12 Pro में नाइट सीन मोड ,Protrait ,Panorma, मूवी मोड, स्लो मोशन इत्यादि कई सारे कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा काफी जबरदस्त है ,जिससे 1080p @30 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Realme 12 Pro 5G Ram & Storage
इस स्मार्टफोन में 8GB Ram और 8GB का वर्चुअल रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है, जिससे आप फोन को फास्ट चला सकते है और डाटा सेव रख सकते हैं। इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी शामिल हैं।इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है.
ये भी पढ़े !
1.Redmi A3: मात्र ₹6999 में मिलेगा Redmi का ये नया स्मार्टफोन जानिए इसकी विशेषताएँ
2.IQOO Neo 9 Pro : जानिए इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत और Specification