एप्पल को मिलेगी टक्कर? Samsung Fit 3 स्मार्टवॉच की शानदार प्रीमियम फीचर्स!

अगर आप कोई फिटनेस वाच देख रहे हो जो एप्पल स्मार्ट वाच की तरह प्रीमियम लुक दे तो आज हम आपके लिए लेकर आये बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी वाली Samsung fit 3 स्मार्ट वाच आज हम इस स्मार्ट वाच के फीचर्स और इसके लुक और प्राइस के बारे में जानेगे की यह Samsung fit 3 वाच आपको ख़रीदनी चाहिए या नहीं।

Samsung fit 3 लुक

मार्किट में बहुत सी कम्पनी की स्मार्ट वाच मौजुद है जैसे Noise, Bolt आदि परन्तु अगर आपको सैमसंग की स्मार्ट पसंद है तो galaxy fit 3 के अन्दर आपको प्रीमियम डिज़ाइन देकने को मिलता है यह वाच मेटल बॉडी के साथ आती है , और यह हाथ में पहन पर बहुत हलकी लगती है , इसका वजन मात्र ‎37 g है और इसके बैंड का डिज़ाइन बहुत ही प्रीमियम है।

samsung fit 3 specs
samsung fit 3 specs

यह भी पढ़ेGoogle Pixel Watch 2 Vs Samsung Galaxy Watch: जानें कौन सा है

Samsung fit 3 फीचर्स

अगर हम galaxy fit 3 फीचर्स की बात करे तो ग्राहकों को इसमें 100 स्पोर्ट्स मिलते है और उसके साथ ‎360 x 360 resolution मिलता है और इसमें HD AMOLED स्क्रीन देकने को मिलती है। और यह वाच डस्ट और वाटर प्रूफ है , इसके अल्वा इसमें Health & Fitness को ट्रैक करने वाले सारे सेंसर मिलते हैं, और इसके साथ इसमें आपको लम्बी बेटरी का बैकअप मिलता है ,Samsung fit 3 battery life की बात करे तो यह 13 दिन का बैटरी बैकअप देती है और इसमें ‎256 MB की स्टोरज भी मिलती है और ‎16 MB रेम मिलती है , इस ‎Galaxy Fit3 वाच Tablet, Smartphone दोनों से कनेक्ट कर सकते है। और इसमें ‎Touchscreen, Buttons Bluetooth का भी सपोर्ट मिलता है।

Samsung fit 3Features
BrandSamsung
Model NameGalaxy Fit3
Samsung fit 3 ColorsSilver, Gray
Battery Life13 Days
Display Large AMOLED Display with 2.5D Curved
Glass & Aluminum Body
Operating SystemAndroid
Storage ‎256 MB Storage & 16 Ram
Special Features‎Custom Activity Tracking, Always On Display, Fall Detection
ConnectivityBluetooth , Wireless
Weight‎37 g
Resolution‎360 x 360
ChargerFast Charger
Product Buy LinkSamsung fit 3

Samsung fit 3 price in India

भारत के अंदर और भी कंपनी स्मार्ट वाच आती है , परन्तु आपको प्रीमियम लुक और डिज़ाइन चाहिए तो आपको यह वाच खरीदने चाहिए , सैमसंग fit 3 प्राइस की बात करे तो यह वाच आपको ऐमज़ॉन पर 4,999 रूपये की मिलती है जिस पर आपको कार्ड पर 10 या 5 % का डिस्कॉन्ट भी मिल जाता है। अगर आप प्रीमियम क्वालिटी वाली स्मार्ट वाच बजट में देख रहे है तो आपको यह खरीदनी चाहिए।

Leave a Comment