पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें आपको बना देंगी करोड़पति!

Top 5 post office schemes: आज हम आपके लिए लेकर आये पोस्ट ऑफिस (Top 5 post office schemes) की 5 शानदार स्कीम जिस में पैसा इनवेस्ट कर आप गारण्टी के साथ अपने पैसे को बिना रिस्क के बड़ा सकते है , जिन स्कीम के बारे में हम आज बात करेंगे यह सारी स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई गई है तो इसमें आपके पैसे को बिना रिस्क के बढ़या जायेगा , यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई रिस्क फ्री स्कीम्स है।

post office schemes
Top 5 post office schemes

Top 5 post office schemes – पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें आपको बना देंगी करोड़पति!

1. PPF (Public Provident Fund)

PPF स्कीम भारत सरकार की उन स्कीम से आती है जो की आपको लॉन्ग टर्म इनवेस्ट बहुत अच्छा रिटर्न बना कर देती है इसके साथ कई फायदे भी देती है PPF स्कीम आपके लिए रिस्क फ्री होने के साथ साथ एक टेक्स फ्री स्कीम भी है , अगर इस स्कीम की बात करे तो भारत सरकार ने यह स्कीम 1968 के अन्दर शुरू की थी , यह एक लॉन्ग टर्म इनवेस्ट काम यह एक सेविंग स्कीम है जिसमे आप लम्बे समय के लिए बिना रिक्स के पैसा इनवेस्ट कर के अपने रिटायरमेंट के लिए पैसा जुटा कर रिटायरमेंट सिक्योर कर सकते है। इसके अल्वा इस स्कीम में आपको interest rate , FD से जायदा मिलता है , इसमें अभी जो interest rate चल रहा है वो 7.1% का चल रहा है , जो की सरकार हर साल बदलती रहती है। इसमें आप Minimum , 500 रूपये से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है।

2. Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) – सुकन्या समृद्धि योजना

जैसा की नाम से पता चलता है की यह सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम भारत सरकार द्वारा लड़कियों की सुरक्षा ,शिक्षा ,विवाह और उनको बढ़वा देने के लिए चलाई गई है , यह स्कीम भारत सरकार द्वारा अब तक की सबसे जायदा (appreciate) बढ़वा देने वाली स्कीम है , सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम 2015 में शुरू की गई थी। यह स्कीम भारत सरकार की (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) स्कीम के अन्दर आती है। यह स्कीम लड़की के माता पिता को उसके अच्छे भविष्य को अच्छा बनाने में सयोग करेगी , इस स्कीम का लाभ वही उठा सकते है जिनके girl child हो और आप इस स्कीम में 2 Account कर कर सकते है आपके 2 लड़किया है तो और अगर जुड़वाँ लड़किया हो तब तीन Account खुलवा सकते है। इस स्कीम का current interest rate , 8.2% है , जो की सरकार हर साल बदलती रहती है। इसमें आप Minimum , 250 रूपये से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है। इस स्कीम में टेक्स फ्री होने का फायदा भी मिलता है।

3. Kisan Vikas Patra – किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र स्कीम भी भारत सरकार की पॉपलुर स्कीम है पहले यह स्कीम किसानो के लिए ही थी बाद में इसको सभी के लिए लागु कर दिया , इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने पर हमें हमारा पैसा डबल होक मिलता है , यह स्कीम भारत सरकार ने गरीब और ग्रामीण लोगो को सेविंग आदत को बढ़वा देने के लिए सुरु किया गया था। इसमें आप लॉन्ग टर्म इनवेस्ट कर के साल की साल अपना पैसा बड़ा सकते है , इसमें हमें Account transfer, और स्थान बदलने की सुविधा भी मिलती है, इस स्कीम का current interest rate , 7.5% है , जो की सरकार हर साल बदलती रहती है। इसमें आप Minimum , 1000 रूपये से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है। इस स्कीम में टेक्स फ्री होने का फायदा भी मिलता है।

4. National Savings Certificate (NSC)

National Savings Certificate: यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई ऐसी योजना है , जो की कम पूजी वाले लोगो को इन्वेस्टमेंट में बढ़वा देने के लिए शुरू की गई। इसको भारत सरकार ने 1989 में शुरू किया था , यह स्कीम सिर्फ पोस्ट ऑफिस चलता है , इसमें इन्वेस्टमेंट के लिए पोस्ट ऑफिस में Account होना जरूरी है इसमें Low रिस्क के साथ गारंटी के साथ आपको अच्छा रिटर्न दिया जाना है , इस स्कीम का current interest rate , 7.7% है , जो की सरकार हर साल बदलती रहती है। इसमें आप Minimum , 1000 रूपये से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है। इस स्कीम में टेक्स फ्री होने का फायदा भी मिलता है। आपका इन्वेस्टमेंट इसमें 5 साल की लॉक कर दिया जाता है और फिर इसको आप 5 साल बाद ही प्राप्त कर सकते है , इस स्कीम में भी 1.5 Lakh तक कोई टेक्स नहीं देना पड़ता है

Monthly income scheme (MIS)

यह स्कीम जैसा की नाम से पता चलता Monthly income यह स्कीम इस कारण बहुत ही जल्दी आप जनता के बीच पॉपुलर हो गई इसके अंदर आपके पैसे हर महीने पैसे जुड़ते है , यानि की हम इस Monthly income scheme जो भी पैसा इन्वेस्टमेंट करते है उनके ऊपर जो interest rate आता है वो हमारे Account हर महीने में जुड़ जाता है , इस स्कीम आप 5 साल तक पैसे इन्वेस्टमेंट कर सकते है , इस स्कीम में गारंटी के साथ 7.4% interest rate मिलता है , इसमें आप Minimum , 1000 रूपये से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है। इसका Account आप पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते है , इसमें हमें Account transfer, और स्थान बदलने की सुविधा भी मिलती है, और इसका Account आप POST ऑफिस से ही खुलवा सकते है।

तो यह थी कुछ सरकारी (Top 5 post office schemes) स्कीम जिनसे आपको पैसा मिल सकता है अगर जानकारी अच्छी लगी तो हमारे साथ जुड़ने के लिए Notification Bell दबा कर khabarshare.com वेबसाइट से जुड़े ताकि आगे ऐसे जानकारी आपको मिलती रहे।

Leave a Comment