अब मात्र 2,590 रुपये में मिलने वाली टीवीएस जूपिटर स्कूटर के खास फीचर्स और माइलेज?

TVS Jupiter EMI Plan : टीवीएस जूपिटर भारतीय मार्किट में आने वाली एक शानदार और किफायती स्कूटर है , इसके अंदर आपको bs6 इंजन का स्पोर्ट भी मिलता है , और यह मार्किट में कई कलर्स के अन्दर उपलब्ध है , जिसके अंदर इसके 17 बेहतरीन कलर विकल्प आते है , आज हम इस बाइक की प्राइस और फीचर्स के बारे में बात करेंगे और आपको (TVS Jupiter EMI Plan) इसके EMI प्लान्स के बारे में भी बताएँगे।

Jupiter On Road Price in Jaipur & TVS Jupiter EMI Plan

जयपुर के अंदर टीवीएस जूपिटर की Ex-Showroom Price जो की 76,041 रूपये है इसके अन्दर आपको ग्राहकों को 7,593 रूपये का RTO देना पड़ता है , और इसमें 5,993 रूपये का इंसोरेंस आ जाता है , अगर टीवीएस जूपिटर की जयपुर में ऑन रोड प्राइस (Jupiter On Road Price in Jaipur) की बात करे तू यह गग्राहकों को 89,627 की पड़ती है , और इसके महीने के EMI (TVS Jupiter EMI Plan) प्लान की बात करे तो यह 2,590 रूपये महीने की EMI Plan के अंदर मिल जाती है, जो की 3 साल की EMI होगी। जिसके लिए आपको 12,613 रूपये पहले जमा कराने होंगे , और इस पर ग्राहकों 9.7% Interest Rate लगेगा।

tvs jupiter fuel tank capacity
TVS Jupiter EMI Plan

TVS Jupiter Feature list

अगर टीवीएस जूपिटर के फीचर्स की बात करे तो ग्राहकों को इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर एनालॉग टेकोमीटर, शूटर लुक और अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, टेल बल्ब लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसी बहुत सी सुविधा इस स्कूटी में दी जाती है, जिसमे (tvs jupiter fuel tank capacity) 6 लीटर पेट्रोल की बड़ी टंकी मिलती है। और (tvs jupiter mileage) टीवीएस जूपिटर की माइलेज की बात करे तो टीवीएस कंपनी दावा करती है की यह टीवीएस जूपिटर स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 50 to 62 km चलने में सक्षम है।

यह भी पढ़ेAther 450X: A Closer Look at Specifications and Features

TVS Jupiter Engine Specification

TVS Jupiter Engine के इंजन की बात करे तो इसमें आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है जो कि , 109 सीसी का है जो सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक के साथ मिलता है और इस इंजन की मैक्स टॉर्क 8.8 Nm शक्ति के साथ 5500 rpm की मैक्स टॉर्क यह इंजन जनरेट करके देता है, और इसकी मैक्स पावर 7.88 PS की शक्ति के साथ 7500 rpm हाई पॉवर जनरेट करके देता है।

TVS Jupiter Suspension and brakes

टीवीएस जूपिटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो ग्राहकों को इसमें Synchronized Braking System मिलते है , bs6 टेक्नॉलजी पर आधारित जिस से इसके ब्रेकिंग सिस्टम में ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है , इस टीवीएस जूपिटर स्कूटर में आने वाली इन स्कूटर से Honda Activa 125, Honda Dio, Hero Maestro Edge 125, यह टीवीएस जूपिटर इन स्कूटर को टक्कर देने में सक्षम है।

Leave a Comment