Vivo Pad 3’s की भारत में हुई कीमत का खुलासा, ये हैं इसमें शानदार फीचर्स!

हाल ही में प्राप्त हुई रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो कम्पनी द्वारा चीन में कुछ बड़े प्रोडक्ट्स की लांचिंग की जाने वाली है। सुनने में आया है कि vivo कंपनी एक नया टैबलेट vivo pad 3’s जल्द ही बाजार में लॉन्च करने वाली है। vivo द्वारा यह टैबलेट vivo x fold 3 Series Smartphone तथा vivo X100s स्मार्टफोन के साथ-साथ लॉन्च करेगा। इस लॉन्च की जानकारी चीन की सोशल मीडिया की प्लेटफार्म टिपस्टर पर एक डिजिटल चैट स्टेशन के साथ साझा की है। टिपस्टर के अनुसार यह टैबलेट एक बड़ी स्क्रीन व फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा। इस आर्टिकल में हम टैबलेट के सारे फीचर्स स्पेसिफिकेशंस वह भारत में इसके होने वाले प्राइस के बारे में विस्तार से जागेंगे।

vivo pad 3 release date india 1

Vivo Pad 3’s में मिलेगी 13 इंच की स्क्रीन

सूत्रों के मुताबिक Vivo Pad 3’s अप्रैल 2023 में लॉन्च किए गए Vivo Pad 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसमें आपको 13 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसमें 3.3k का Resolution का IPS पैनल होगा। वहीं अगर हम vivo pad 2 स्क्रीन की बात करें तो इसकी साइज 12.1 इंच थी जिसका 2.8k Resolution का IPS पैनल था। इसके अलावा इसमें एक ताकतवर processer मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 chipset का इस्तेमाल होगा। अतः कहा जा सकता है कि टैबलेट को इस्तेमाल करने का यूजर एक्सपीरियंस काफी शानदार होने वाला है।

Vivo Pad 3’s स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

अब यदि हम बात करें Vivo Pad 3’s के स्पेसिफिकेशंस का फीचर्स की तो वो द्वारा लांच किए जाने वाले इस नए टैबलेट में 80w का Wired Fast Charging Support उपभोक्ताओं को मिल सकता है। हालांकि इस टैबलेट की बैटरी क्षमता के बारे में अब तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। 

टैबलेट का प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 chipset होगा। Dimencity 9300 chipset TSMC की 4nm processer पर बना है और इसमें 3.25GHz पर एक cortex-X4 core, 2.85GHz पर तीन cortex-X4 core, 2.0GHz पर चार cortex-A720 core और माली-G720 immortlise megapixel मौजूद है। 

vivo Pad 3 Specifications

ऐसा अनुमान है कि यह चिपसेट अपने पिछले मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस करता है। यह टैबलेट आईपीएस डिस्प्ले के साथ बाजार में आएंगे और इनमें ड्यूल रियर कैमरा उपलब्ध होंगे। साथ ही वीवो की सहयोगी कंपनी iQOO द्वारा भी चीन में 8.8 इंच के डिस्प्ले के साथ एक और टैबलेट लॉन्च करने की योजना है जिसकी घोषणा भी इसी डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा की गई।

हाल ही में रिलीज हुआ है लेटेस्ट 5G फोन

अगर वीवो कंपनी द्वारा हालिया रिलीज की बात करें तो कंपनी ने अपना लेटेस्ट 5G फोन vivo v30 lite 5G मैक्सिकन बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन के खास स्पेसिफिकेशंस की बात करें में 6.67 इंच का curved एमोलेड E4 डिस्प्ले तथा 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन कंपनी ने स्नैपड्रेगन 695 चिप के साथ 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है फोन की बैटरी क्षमता की बात करें तो यह 4800mAh की बैटरी क्षमता के साथ उपलब्ध है।

ये भी जाने !
1. 64 मेगापिक्सेल कैमरा, 8GB RAM, 5,000 mAh बैटरी: Oppo F25 Pro 5G आ रहा है
2. सेल्फी के शौकीन लड़कियों के लिए , Realme 12 Pro Mobile कैमरा सिर्फ़ Rs. 2,990 में!

Leave a Comment