देखिए: Xiaomi की नई इलेक्ट्रिक कार ने किया धमाल, 800 km रेंज और तेज स्पीड के साथ

Mobile बनाने वाली Xiaomi launch कर रही हैं Xiaomi SU7 Electric Sedan चलिए इसके Design, feature, battery, engine, price and launch date की बात करते है l

Xiaomi SU7 Electric Sedan 2024 Design

Xiaomi Su7 2024 के design की बात करे तो Xiaomi SU7 एक चार दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की लंबाई 4997 मिमी चौड़ाई 1963 मिमी ऊंचाई 1450 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी है। कंपनी ने अब दो बैटरी वेरिएंट लॉन्च किए हैं: Xiaomi SU7 और Xiaomi SU7 Max 3 जैसी car की याद दिलाती है। इसकी Low-Slung design Porsche, Tesla Model 3 आदि कारों की याद दिलाता है।

Xiaomi SU7 Electric Sedan

Xiaomi SU7 Electric Sedan 2024 Interior

अभी तक कंपनी ने इसके Interior Design सार्वजानिक नहीं किए हैं फिर भी कई Spy-Shot Images से पता लगता है अन्दर की केबिन में 3 स्पोक वाली स्टीयरिंग, 2 डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलती है।

XIAOMI SU7 2024 Exterior

Exterior design के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बाहरी हिस्से में LED वाली Tear ड्राप हेड लाइट, पॉप अप रियर स्पोइलेर, के साथ 20 इंच के अलॉय व्हील और एक स्पोर्टी बम्पर इसके look को बढ़ाते हैं।

Xiaomi SU7 Electric Sedan 2024 Battery/Motor

कंपनी का टीम वेरिएंट 73.6 KWH की बैटरी क्षमता के साथ आता है और फ्लैगशिप वेरिएंट 101 KWH की बैटरी क्षमता के साथ आता है। इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन टीम ने कहा कि बेस इंजन वेरिएंट 400 Nm टॉर्क के साथ 299 Ps हॉर्स पावर जेनरेट करता है जबकि टॉप वेरिएंट 838 Nm टॉर्क के साथ 673 Ps हॉर्स पावर जेनरेट करता है जो इसे दूसरों से बेहतर बनाता है।

xiaomi su7 electric sedan launch date in india 2

XIAOMI SU7 2024 Range

Xiaomi su7 electric car की range की बात करे तो इसकी range 668 KM है वहीँ टॉप वैरिएंट में कंपनी इसे 800 KM range का दावा करती है।

XIAOMI SU7 2024 Top Speed

इस XIAOMI SU7 2024 Top Speed लाजवाब है और पूरी दुनिया में विश्वास के योग्य है। जहां बेस वेरिएंट 210 KM/H की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है वहीं कंपनी ने टॉप वेरिएंट की इंजन पावर को इतना बढ़ा दिया है कि गाड़ी 265 KM/H का आंकड़ा आसानी से पार कर जाए। एक्सेलेरेशन की बात करें तो बेस वेरिएंट को 0-100 KMPH की रफ्तार पकड़ने में 5.28 सेकंड का समय लगता है जबकि टॉप वेरिएंट को 2.78 सेकंड का समय लगता है। इससे पता चलता है कि कार कितनी sporty है।

XIAOMI SU7 2024 Price in India

चीन में कीमत अभी तय नहीं हुई है इसलिए भारत में कीमत जानना मुश्किल है और फिलहाल कंपनी ने कीमत के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों (CarNewsChina.com) के अनुसार यह कार चीन में लगभग 40000 USD कुल 32000 INR में बेची जा सकती है तो आप इस राशि से अनुमान लगा सकते हैं।

Conclusion

Xiaomi car की article से पता चल सकता हैं की ये लोगो को यह कार बहुत पसंद आयेगी l इस कार से pollution नही होगा।

ये भी पढ़े !
1. Exploring the All-New Honda BR-V N7X Edition in India
2. New Honda Elevate ने बाजार में मचाया धमाल, बस इतनी कीमत

Leave a Comment